Share this
सीतापुर में पृथ्वी दिवस का हुवा आयोजन नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर के बच्चों के द्वारा पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण से वातावरण को साफ और प्रदूषण रहित बनाने का प्रण लिया गया।
पौधारोपण के साथ नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल की अध्यापिका दीक्षा अग्रवाल की देखरेख में किया गया।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन सीतापुर तहसील, जी. आई. सी. चौराहा, नवीन चौक, सीतापुर बस स्टैंड, उप जिला अधिकारी सदर कार्यालय में किया गया।
नुक्कड़ नाटक में उप जिला अधिकारी ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर सभी छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रदूषण नहीं फैलाएं, लोगों को इस संबंध में समझाएं। जल का महत्व समझें। पानी बचाएं और लोगों को जागरूक करें। वर्षा जल संचयन को समझें और उसका प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थल होता है, जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करना भी विद्यालयों का ही उत्तरदायित्व होता है।