Share this
हमे अपनी जीवन शैली में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओ का प्रयोग करना चाहिए-मुकेश अग्रवाल
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी जी की जन्म जयंती स्थानीय केशव ग्रीन सिटी स्थित ऑफिस में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर स्वदेशी स्वावलम्बन दिवस
पर आयोजित आभासी कार्यक्रम में जिला संयोजक मुकेश अग्रवाल ने स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हमे अपनी जीवन शैली में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओ का प्रयोग करना चाहिए इसे जन जन तक पहुचना चाहिए स्वदेशी का प्रयोग जितना ज्यादा होगा हमारा राष्ट्र उतना ही मजबूत होगा।
इस दौरान रामकुमार शुक्ला , अमित श्रीवास्तव ,शिवशंकर अग्रवाल , मुकेश गुप्ता और मोनिका आनंद, मोहित शुक्ला, राकेश यादव , गुरमीत , राजकुमार की भूमिका प्रमुख रही इन लोंगो ने भी स्वदेशी के प्रचार प्रसार पर बल दिया।
आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री श्री रविशंकर जी
(संस्थापक -आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन)व मुख्य वक्ता – मा० वी० भागैय्या जी, (अ०भा० कार्यकारिणी सदस्य,रा० स्वयंसेवक संघ)थे कार्यक्रम की अध्यक्षता – डॉ चिन्मय पंड्या जी ( उपकुलपति ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार) के अलावा आर० सुन्दरम ( अ० भा० संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच)डॉ भगवती प्रकाश शर्मा ( अ० भा० समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान),कश्मीरी लाल ( अ० भा० संगठक, स्वदेशी जागरण मंच) की गरिमामयी उपस्थित रही।