Share this
बिना किसी मद के लाखों रुपए निकाल कर आपस में हुए बंदर बांट
👉मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत रन्नूपुर का है मामला
(युगाधार समाचार)
सीतापुर – मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को बंदर बांट करके हजम करने के चौंकाने वाले अनेकानेक मांमले निरंतर उजागर हो रहे हैं । फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का ढिंढोरा पीटने वाला प्रशासन हेर फेर करके सरकारी धनराशि हजम करने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न करके उन्हें अभय दान दे रहा है । लाखों रुपयो की सरकारी धनराशि का वारा न्यारा कर दिया गया है । बताते चले कि मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत रन्नूपुर में 16 मार्च 024 को बिना किसी मद के जय वैद्यनाथ ट्रेडर्स के खाते में 78600 रुपए , दूसरी बार 256007 रुपए , तीसरी बार 24 फरवरी को जय वैद्यनाथ ट्रेडर्स के खाते में 84700 रुपए 15 फरवरी को जय वैद्यनाथ ट्रेडर्स के खाते में बिना किसी मद के 10 ,000 रुपए , 15 फरवरी को सीतापुर पब्लिसिटी के खाते में 40770 रुपए , 3 फरवरी को सीतापुर पब्लिक सिटी 8640 रुपए 3 फरवरी को एक समाचार पत्र टेंडर के नाम पर 2625 रुपए उसी दिन दूसरी बार समाचार पत्र टेंडर के नाम पर 3150 रुपए , लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर 17000 रुपए , हैंड पंप मरम्मत कार्य के लिए 12000 रुपए , 15 जनवरी को कृष्णा ट्रेडर्स के नाम पर 15650 रुपए फिर 16500 रुपए , लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम 29028 पुनः लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर 29300 रुपए , कृष्णा ट्रेडर्स के नाम पर 16 दिसंबर को 210100 रुपए , जय मां सताही ट्रेडर्स के नाम पर 10200 रुपए बिना किसी मद के निकालकर आपस में बंदर बांट किए गए हैं ।