Share this
जानीपुर में ड्रेन खुदाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया शिकायती पत्र
👉ड्रेन खुदाई न होने से हर साल बरसात में फसलें हो जाती हैं जलमग्न
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत चांदपुर के मजरा जानीपुर के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी परसेंडी को एक शिकायती पत्र देकर जानीपुर में बंद पड़ी ड्रेन की खुदाई की मांग की है।प्रहलाद कुमार कन्नौजिया व ग्रामीणों ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चांदपुर के मजरा जानीपुर में चमरहिया तालाब से खजुहा तालाब तक लगभग 800 मीटर ड्रेन है जोकि पूरे क्षेत्र के बरसात के जल निकासी का एक मात्र रास्ता है,यह ड्रेन 15 साल पहले साफ हुई थी।
लगातार ड्रेन की सफाई न होने की वजह से ड्रेन पट गयी जिससे ड्रेन का अस्त्तित्व खतरे में है।ड्रेन की खुदाई न होने की वजह से हर साल बरसात के समय क्षेत्र की लगभग 2 हजार बीघा कृषि भूमि व जानीपुर गांव में चमरहिया तालाब के आसपास बने घर जलमग्न हो जाते हैं।जिससे खेतो में धान की फसल की बुवाई नही हो पाती है।और घरों में पानी भरने की वजह से जीवन संकट बना रहता है।
बरसात के समय हर साल ग्रामीणों काआर्थिक नुकसान होता है।
कई बार ग्रामीणों ने प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों से हम लोग ड्रेन खुदाई को लेकर कह चुके हैं मगर समस्या का अभीतक हल नही हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया,राजेंद्र उर्फ रिंकु,हुकुमचंद,रूप कुमार, प्रमोद कुमार,रामजीवन, राजेश,मनोहर लाल,दिनेस कुमार, सत्तन,रामधार,ललित कुमार,पप्पू,राजाराम, जुगुल कुमार, डॉ0मोहनलाल, सर्वेश कुमार, शत्रोहन, अनिल कुमार, हरद्वारी लाल,सुरेश,देवेंद्र, रामकिशोर, रामचन्द्र,राहुल,मिथुन,रामनाथ,अमित, कधई, बिलास,दुलारे,मंगल,सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, बैजनाथ आदि ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर जल्द ड्रेन खुदाई करवाने की मांग की है।
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी परसेंडी धनंजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, टीए को बुलाकर ड्रेन खुदाई का स्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया है, स्टीमेट स्वीकृत होकर जल्द ड्रेन की खुदाई होगी।