Share this
स्ट्रीट लाइटों की खरीद और मरम्मत के नाम पर लाखों की सरकारी धनराशि का गोल माल
👉विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत कुतुबनगर का है मामला
(युगाधार समाचार)
सीतापुर – विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत के चलते स्ट्रीट लाइटों की खरीद और मरम्मत के नाम पर फर्जी विल लगाकर लाखो रुपयों की सरकारी धनराशि आहरित करके आपस में बंदर बांट करने की बात सामने आ रही है ।
आपको बता दें कि मिश्रित ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कुतुबनगर है । इस ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान व्दारा कुतुबनगर से लेकर सभी मजरों में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने और पुरानी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि आहरित कर गोल माल कर दी गई है । जबकि ग्राम पंचायत के किसी भी मजरे में स्ट्रीट लाइटें लगी कहीं नजर नही आ रही है । हालांकि कुतुबनगर में कुछ स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई है । अन्य सभी स्ट्रीट लाइटों के फर्जी बिल लगाकर सरकारी धन बन्दर बाट कर लिया गया है ।
इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए मांमले की स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।