
Share this
ग्राम पंचायत नरसिघौली में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने हेतु निकाली सरकारी धनराशि फिर भी पड़ा अधूरा
(युगाधार समाचार)
सीतापुर – (मिश्रिख) सरकार की मन्सा है कि ग्राम वासियो को गर्मी हो या बरसात अपने मृत परिजन के शव को सम्मान पूर्वक एक निश्चित स्थान पर अंतेष्टि कर सके इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त आवश्यक सुविधाओ युक्त अंत्येष्टि स्थल बनाने हेतु पैसे दे रही है ।
वही ब्लाक के जुम्मेदार अधिकारियों व ग्राम प्रधान के द्वारा मानक विहीन सामग्री व अपूर्ण अंत्येष्टि स्थल बनाकर सरकारी पैसे का बन्दर बाट किया जा रहा है ।
जिसका जीता जागता उदाहरण है विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत नरसिंघौली ।
जगा अंत्येष्टि स्थल के निर्माण हेतु कई बार में लाखों रुपए की सरकारी धनराशि आहरित होकर खर्च होने के बावजूद भी अभी तक अंत्येष्टि स्थल अधूरा पड़ा हुआ है । आपको बता दें । कि ग्राम पंचायत नरसिंघौली में दिनांक 5 अप्रैल में 2023 को अंत्येष्टि स्थलों का विकास कराने हेतु मां अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के खाते में भुगतान व संदीप कुमार अरुणोदय मिश्रित एवं सोहनलाल के खाते पर 5 लाख 10556 रुपए का भुगतान किया गया है । वहीं 7 जुलाई 2023 को दूसरी बार मां अन्नपूर्णा ट्रेडर्स एवं गोला बाबा ईंट उद्योग के खाते में 2 लाख 13796 रुपए का भुगतान किया गया है ।
इसी तरह तीसरी बार शैलेंद्र कुमार सिंह , अरुणोदय मिश्रित , संदीप कुमार , सूर्य प्रकाश , आकाश कुमार , विवेक कुमार के नाम 68 हजार 770 रुपए का भुगतान किया गया है । चौथी बार अरविंद कुमार , बबलू कुमार , राहुल कुमार , हरिशंकर , सुभाष राठौर , शूघर लाल के नाम 61हजार 650 रुपए का भुगतान किया गया है । लेकिन फिर भी अंत्येष्टि स्थल अभी तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है । अंत्येष्टि स्थल के अंदर बने शौंचालय पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है । बैठने हेतु कोई टीन सेड नहीं है । लोगों के रुकने हेतु एक कमरा बना हुआ है । वह भी पूरी तरह से अधूरा पड़ा हुआ है ।
बाहर से रंगाई पुताई कराके रंग रोगन कर दिया गया है । ताकि अंत्येष्ट स्थल का कार्य पूर्ण दिखाई दे । अंदर सभी व्यवस्थाएं अपूर्ण हैं । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करके जांच कराकर संबंधित जुम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ।