Share this
पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा उपजा संगठन- महेंद्र अग्रवाल
(युगाधार समाचार)
– 👉संगठन की बैठक में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
– 👉-सदस्यता अभियान भी चलाया गया
सीतापुर- यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक शहर के एक गेस्ट हाउस में की गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई, व पत्रकारों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण पर जोर दिया गया। इस दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया गया।
बैठक में उपजा के जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता आया है और आगे भी करता रहेगा। पत्रकारों के हितों के लिए यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन हमेशा तैयार रहता है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है।
इसलिए संगठन सदस्यता अभियान चला रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को कोई दबा नहीं सकता। पत्रकारों की लेखनी स्वतंत्र और निष्पक्ष रहेगी। कहीं भी किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न होगा तो उपजा उसके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा।
बैठक में पत्रकारों ने सदस्यता ली। इस मौके पर उपजा के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार राहुल मिश्रा, महामंत्री अशोक यादव ने भी अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार अनिल विश्वकर्मा, संदीप श्रीवास्तव, अमित शुक्ला बबलू, सुनील शर्मा, अवनीश मिश्रा, नवनीत दीक्षित, रविंद्र सक्सेना, जितेंद्र मिश्रा, अनुज सक्सेना, गार्गी मिश्रा, बीके सिंह, मंगेश वर्मा, अमित कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।