Share this
राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज इंग्लिश मीडियम में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
(युगाधार समाचार)
सीतापुर – कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित राजेश्वरी कन्या इंटर कालेज इंग्लिश मीडियम में आज वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
आयोजित प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मिश्रित पंकज सक्सेना ने की । विद्यालय प्रवंधिका सीता वैश्य व्दारा उनको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय केयर टेकर प्रमोद वैश्य , प्रधानाचार्य सौरभ श्रीवास्तव व शोभा चतुर्वेदी तथा ज्योति गुप्ता की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ किया गया । प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मार्च मास्ट के द्वारा सभी अतिथियों को सलामी दी ।
अतिथियों ने अपने वकतब्यों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । आयोजित प्रतियोगिता में साधारण रेस , लेमन रेस , कबड्डी , खो खो , बैडमिंटन , स्कपिंग , सैक रेस , स्पून रेस , बुक बैलेंसिंग आदि खेलों का आयोजन किया गया ।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रवंधिका सीता वैश्य ने स्वर्ण , रजत एवं कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर शिक्षक विवेक वैश्य , रामजी शुक्ला , आनंद अवस्थी , राजेंद्र त्रिपाठी , आशीष मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।