
Share this
सीतापुर संस्कृति महोत्सव का राजा कालेज मैदान में हुवा धमाकेदार आगाज
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-सीतापुर संस्कृति महोत्सव का आगाज़ विधवत राजा कालेज मैदान में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक व नगर विकास राज मंत्री राकेश राठौर(गुरु) व विशिष्ट अतिथि मुनेन्द्र अवस्थी ने आचार्यों के द्वारा स्वस्त्ति वाचन के साथ फीता काट कर किया।
इस दौरान बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए राकेश राठौर गुरु ने कहा कि संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम हर साल गिरीश मिश्रा और उनकी पूरी टीम द्वारा किया जाता हैं। इस वर्ष भी सीतापुर के नागरिकों के लिए महोत्सव का आरंभ हो गया है। इसके लिए हम गिरीश मिश्रा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते है ।
इस अवसर पर महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए गिरीश मिश्रा ने बताया कि इस बार हर वर्ष की अपेक्षा और भी आकर्षक आयोजन किया गया है ।जिसमे सीतापुर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच मिलेगा वही बच्चों के लिए हवाई झूले,चटपटी चाट, भेल पूरी,खाजा,आइसक्रीम,व विभिन्न सेल्फी प्वाइंट को बनाया गया है ।
अंत मे उन्होंने सभी आगन्तुओ का स्वागत अभिनन्दन किया तथा नगर वासियो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में महोत्सव में आने का आवाहन किया।