
Share this
शिव मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारा
(युगाधार समाचार)
सीतापुर- खैराबाद नगर के मोहल्ला सुजावलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को एक दिवसीय धार्मिक आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ।
इस भव्य आयोजन में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी, और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व भक्ति के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता द्वारा विधिवत पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण के साथ की गई। उन्होंने भगवान शिव की आराधना करते हुए नगर में सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।
इस पावन अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक स्वर में श्रीरामचरितमानस का पाठ करते हुए भक्तिभाव में डूबकर प्रभु श्रीराम व बजरंग बली हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन उमड़े।
भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता में आयोजकों की मेहनत एवं नगरवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।
आयोजन को सफल बनाने में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भूमिका रही।
जिन में प्रमुख रूप से रवि जायसवाल, जयमल सिंह, श्याम प्रकाश शुक्ला, रामसेवक कनौजिया, सौरभ, मनीष कुमार धुरिया, अंकित मिश्रा, गौरव अग्रवाल, शुभम जायसवाल, शुभ जायसवाल, गीता जायसवाल, धर्मेंद्र मौर्य, सरवन सैनी सहित अन्य अनेक श्रद्धालु एवं नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।