
Share this
कृषि में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर किस तरीके से आधुनिक कृषि की जाए की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गई
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-विकास खंड बिसवां के ग्राम कल्याणपुर में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की टीम (Nicole burry from Israel, Amil keloskar from Israel,Sai tharuny from Kerala) के द्वारा प्रतिभाग किया गया। टीम द्वारा कृषि में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर किस तरीके से आधुनिक कृषि की जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र कटिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सचिन तोमर द्वारा जैविक प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तृत चर्चा के साथ श्री अन्न की खेती पर जोर देने हेतु कृषकों से अपील की गई।
उप कृषि निदेशक सीतापुर द्वारा कृषि विभाग में किसान भाइयों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।