Share this
निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने ग्रामसभा टेडवा चिलौला गांव में जाकर घर घर कलश में मिट्टी चावल किये एकत्रित
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा घर घर जाकर कलश में मिट्टी संग्रह करने का काम किया जा रहा है। यह मिट्टी दिल्ली में बन रहे अमृत महोत्सव के तहत बन रहे वाटिका के कर्तव्य पथ में शामिल की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सीतापुर नगर 1 मंडल के नैपालापुर शक्ति केंद्र की ग्रामसभा टेडवा चिलौला गांव में जाकर घर घर कलश में मिट्टी चावल एकत्रित करने का काम किया है ।
अचिन मेहरोत्रा ने घर घर पहुंचकर मिट्टी संग्रह करने के साथ साथ ग्रामवासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई,इसके साथ ही श्री मेहरोत्रा ने घर घर मिट्टी एकत्रित कर कलश में संग्रहित की है।
मेहरोत्रा ने कहा कि यशस्वी नरेंद्र मोदी के नेतृव में निरंतर देश एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा साथ यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृव में प्रदेश विकास के सर्वोच्च स्थान को प्राप्त कर रहा है!
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख /जिला कोषाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक प्रधान अवधेश कटियार , संदीप, युवा मोर्चा जिला महामंत्री, अनूप विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री मुकेश मिश्रा, अनूप पाण्डेय, कौशल त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक मिश्रा,अविरल अवस्थी,अम्बुज पांडेय ,सत्येंद्र सिंह, विवेक विश्वकर्मा, श्री संजय अवस्थी मौजूद रहे।