Share this
रामपुर मथुरा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजना के लाभर्थियों का किया गए स्थलीय सत्यापन
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई संदीप कुमार द्वारा ग्राम पंचायत गौरा एवं बांसुरा विकासखंड रामपुर मथुरा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री लघु सिंचाई उथले नलकूप एवं पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पंपसेट स्थापना, हौज निर्माण का सत्यापन किया गया।
इस वर्ष विभागीय अनुदान से पूर्ण कराए गए उथले नलकूपों तथा उन्ही नलकूपों पर विभागीय अनुदान से स्थापित डीजल पंपसेट को चलाकर सत्यापन किया गया।
कृषक द्वारा बोरिंग एवं पंपसेट योजना से लाभान्वित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई, तथा कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि सिंचाई सुविधा के लिए वे अब आत्मनिर्भर है तथा वे अब परंपरागत फसल धान व गेहूं की खेती के अतिरिक्त मेंथा, सरसो व सब्जियों की खेती कर रहे हैं। उक्त ग्राम पंचायतों में कृषक संवाद के दौरान सहायक अभियन्ता द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई कि वर्तमान में उथली बोरिंग (100 फिट गहरी), मध्यम गहरी बोरिंग (200 फिट गहरी), गहरी बोरिंग (300 फिट गहरी) एवं पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पंपसेट स्थापना एवं हौज निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पात्र एवं इच्छुक कृषक miuponline.in पर आवेदन कर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, तथा योजना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु विकासखंड पर तैनात अवर अभियन्ता लघु सिंचाई एवं बोरिंग टेक्नीशियन से संपर्क कर सकते हैं।