Share this
अनूप खेतान के नेतृत्व मे प्रताप शाखा ने की हनुमान मन्दिर की सफाई
( युगाधार समाचार )
सीतापुर – मन्दिर साफ सफाई अभियान के अंतर्गत अनूप खेतान के नेतृत्व मे प्रताप शाखा ने घंटा घर स्थित हनुमान मंदिर की साफ़ सफ़ाई की तथा पूजन अर्चना किया!
इस अवसर पर उन्होंने समस्त नगर वासियो का भी आवाहन किया कि वो लोग भी सभी मंदिरों में साफ़ सफ़ाई २२ जनवरी तक सुनिश्चित करे!
इस दौरान अनूप खेतान (सह प्रमुख संग परिवार) के आलावा मनोज नगर प्रचारक,विनय अग्रवाल संघ परिवार ,अशोक गुप्ता,रवि शर्मा ,अनूप साहू ,आर्यन खेतान ,अरविंद जिंदल, मनोज अरोरा राजन गुप्ता ,सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे!