
Share this
सिधौली आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा घोटाला,अविवाहित को विधवा दिखाकर दी गई नियुक्ति
(युगाधार समाचार)
सीतापुर – आंगनबाड़ी भर्ती में एक गंभीर घोटाला सामने आया है, जिसमें एक अविवाहित महिला को घूस के बल पर विधवा दर्शाकर नियुक्ति दे दी गई। यह मामला सीडीपीओ कार्यालय सिधौली से जुड़ा हुआ है, जहां पर आवेदिका कुमारी सुनीता देवी (आवेदन संख्या: AWW/71/842/420577) को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विधवा दर्शाकर नौकरी प्रदान की गई।
सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। नियमों को ताक पर रखकर अनियमित तरीके से चयन किया गया, जिससे योग्य उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन हुआ है। मामले के उजागर होने के बाद संबंधित विभाग पर सवाल उठने लगे हैं और पीड़ित आवेदकों में रोष व्याप्त है। यह घोटाला सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी और संबंधित विभागों से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं न हों। संबंधित अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
सीडीपीओ कार्यालय पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि इस नियुक्ति में कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी संलिप्त हैं? क्या यह केवल एक मामले तक सीमित है, या फिर व्यापक स्तर पर भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया है? प्रभावित अभ्यर्थियों की मांग
प्रभावित अभ्यर्थियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई जाए, जिससे योग्य उम्मीदवारों को न्याय मिल सके।
सिधौली आंगनबाड़ी भर्ती घोटाले का यह मामला दर्शाता है कि सरकारी योजनाओं में किस प्रकार भ्रष्टाचार पनप रहा है। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा। अतः आवश्यक है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।