Share this
एक लाख अस्सी हजार दियो से जगमगाएगा खैराबाद का भुईया ताली तीर्थ
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -खैराबाद कस्बे में स्थित महान हिंदू सम्राट राजा विक्रमादित्य के द्वारा बनवाए गए ऐतिहासिक भूइया ताली तीर्थ पर इस वर्ष 11 नवंबर दिन शनिवार को छोटी दीपावली के अवसर पर 108000 दियो से सजाया जाएगा। खैराबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू ने बताया कि इस छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या धाम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की तर्ज पर खैराबाद के ऐतिहासिक भूइया ताली तीर्थ को 108 000 दीपों से सजाया जाएगा जिसके लिए गुरुवार से ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं दियो के ऑर्डर कुम्हारों को दे दिए गए हैं जिन कुम्हारों दीपावली के अवसर पर इतना बड़ा ऑर्डर मिला तो उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके परिवार के बीच खुशी का माहौल है कई वर्षों से मार्केट में आई चाइनीस झालरों के आने से उनके व्यापार पर बहुत बड़ा असर पड़ा था और वह बहुत मायूस भी होने लगे थे लेकिन इस वर्ष इतना बड़ा ऑर्डर मिलने से वह और उनके परिवार बहुत खुश है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन
खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि इस छोटी दीपावली के अवसर पर कई स्कूलों के छात्राओं को रंगोली प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया है इससे उनके हुनर में निखार भी आएगा और उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाएगा जिससे स्कूली बच्चों में उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है।
कस्बे के साथ-साथ आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों में भी अयोध्या धाम की तर्ज पर भुइंया ताली तीर्थ पर आयोजित दीपोत्स व कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है कमाल सराय संगत महंत बाबा बजरंग मुनि दास ने बताया कि कस्बे के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी इस दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित देखे जा रहे हैं धनतेरस के अवसर से ही आसपास के ग्रामीण व कस्बे के लोग अपना साफ सफाई व दीप सज्जा में अपने सहयोग देने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
Happy dipawali 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔