Share this
सपा प्रत्याशी ने सड़क पर दिखाई सियासी ताकत
👉रश्मि जायसवाल के रोड शो में उमड़ा भारी जन सैलाब
👉चुुनाव जीतने के बाद सीतापुर शहर को चमकाने का वादा
👉लोकतंत्र की रक्षा के लिए सपा के पक्ष में करें मतदान: राधेश्याम
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -नगर पालिका परिषद सीतापुर से अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार रश्मि जायसवाल के समर्थन में मंगलवार को सीतापुर की सड़को पर भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। सपा प्रत्याशी ने रोड शो के बहाने सियासी ताकत दिखाई। रोड शो में शामिल लोगों ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने का संकल्प लिया। मंगलवार को शहर के बड़ी लाइन माल गोदाम स्थित सपा प्रत्याशी के जनसम्पर्क कार्यालय पर हजारों की तादात में आये समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ शहर में रोड शो निकाला। रोड शो शहर के ट्रांस्पोर्ट चौराहा, ग्रीकगंज, घण्टाघर, तामसेनगंज बाजार, और लालबाग चौराहे का भ्रमण करने के बाद वापस मालगोदाम कैम्प कार्यालय पहुॅचा। रोड शो का नेतृत्व सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल तथा वरिष्ठ सपा नेता सचिन जायसवाल कर रहे थे। रास्तें जगह-जगह व्यापारियों, दुकानदारों व आम नागरिकों ने सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया।
रोड शो में सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव वरिष्ठ सपा नेत्री श्रीमती आशुतोष सिंह यादव, शिवम सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह ने दावा किया कि चुनाव में सपा के पक्ष में लहर चल रही है।
भाजपा कुशासन से त्रस्त मतदाताओं ने सपा प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है।
पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में सड़क पर उमड़ी हजारों की भीड़ इस बात की गवाह है कि निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ होने वाला है। सपा प्रत्याशी इस चुनाव में ऐतिहासिक और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराने जा रहीं है। उन्होनें प्रशासन से अपील की कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथों पर कड़े बन्दोबस्त करें। अराजक तत्वों के साथ पुलिस और सुरक्षा बल सख्ती से पेश आये। उन्होनें मतदाताओं से अपील की कि वह लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए धर्म निरपेक्षता की प्रतीक सपा उम्मीदवार को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये और भाजपा की हर साजिशों को बेनकाब करें। सपा नेता सचिन जायसवाल ने कहा कि मतदान के दिन कार्यकर्ता घरों पर जाकर मतदाताओं को पोलिंग बूथों पर ले जाकर उनका वोट डलवायें। उन्होनें कहा कि सपा प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद सीतापुर की तकदीर और तस्वीर बदल देगीं। इससे पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने समर्थकों के साथ सोमवार की शाम शहर के पक्के पुल से बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन तक पैदल भ्रमण कर पुराने सीतापुर के मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की और 04 मई को पालिकाध्य़क्ष पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर भाजपा जैसी साम्प्रदायिक ताकतों को कड़ी शिकस्त देने की अपील की।
इस दौरान सचिन जायसवाल भी उनके साथ रहे। सपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल ने सैकड़ो महिला समर्थकों के साथ शहर के दुर्गापुरवा वार्ड का भ्रमण कर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के चौमुखी विकास का वादा भी किया।
Loktantra ki raksha vo bhi samajwadi party me achcha majak hai 🤣🤣🤣