Share this
प्रधान व सेक्रेटरी के सांठगांठ से ग्राम पंचायत में अपात्रों को बाटे गए आवास
(युगाधार समाचार )
सीतापुर- जनपद के ब्लाक सकरन सांडा थाना सकरन तहसील लहरपुर मे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मे पात्र व्यक्तियों का आवास मुहैया ना करा कर फर्जी अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मुहैया कराए गए हैं आपात्र व्यक्तियों के खाते में पैसा लगने को हैं ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी व ए.डी.ओ ग्राम पंचायत दुगाना के सबकी आपस मे साठ गाठ होने के वजह से सभी अपात्र व्यक्तियों को पैसा लेकर फर्जी तरह से ग्रामीण आवास मुहैया कराने का कार्य हो रहा है और जो ग्राम पंचायत में पात्र हैं उनको अपात्र दिखाया जा रहा है और बाकायदा सभी अपात्र व्यक्तियों के खाते में पैसे लगने हैं जिसको लेकर ग्राम पंचायत निवासी रवि कांत बाजपेई पुत्र ब्रज बिहारी आपत्ति दर्ज की और सीतापुर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है की जल्द कमेटी का गठन कर पात्रो की जांच करवाएंगे और दोषी प्रधान पंचायत सेक्रेटरी व अन्य सलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ये काम हर गाँव मे होता है खासतौर से उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के गांव नेबुआ रायगंज में