
Share this
नगर पालिका परिषद बिसवा अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल पर लगे सरकारी धन का दुरुप्रयोग का आरोप
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-एक तरफ हमारे प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ सरकारी विभागों में पूर्ण परिदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करने की बात करते है ,वही जनपद सीतापुर के नगर पालिका परिषद बिसवा के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल के द्वारा विकास के कार्यो में सरकारी धन का जमकर दुरप्रयोग किया जा रहा है ,जिसकी शिकायत यहां के निवासियों सहित कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा करके अध्यक्ष के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की जाँच कराने की बात कही है ।
गौरतलब है कि बिसवा निवासी इदरीश ने मुख्यमंत्री को शिकायत संख्या 40015425024373 के माध्यम से मांग की है कि नगर पालिका परिषद बिसवों सीतापुर द्वारा जल्द ही बनाये गये नाले जो कृ०दयाल म्यु० इण्टर कालेज बिसवा के सामने व दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवा की ओर बनाये गये नालो का निर्माण गुणवक्ता व मानकविहीन बनाया गया है। उक्त नालों का निर्माण बिना लेबिल लिए हुए कराया गया है।जिससे नालों में किधर से पानी आयेगा और किधर को जायेगा देखने से ही पता चलता है कि बनाया गया नाला उपयोगिताविहीन, गुणवत्ताविहीन और मानकविहीन बना है।इसके अलावा नालों का निर्माण सड़क की चौड़ायी को मद्देनजर रखकर किया जाना चाहिए पर जो नहीं किया गया है। अभी सड़क का चौड़ीकरण जल्द ही किया जाना है। नालों की ऊँचाई सड़क से करीब 1 फुट ज्यादा है जोकि सड़क का पानी नालो में न गिरकर सड़क पर ही भरा रहता है।
यही नहीं न०पा०परि० बिसवा में तैनात जे०ई० द्वारा पूरे नगर में बने सभी नवनिर्मित नाला नाली व इण्टरलाकिंग मानविहीन व गुणवक्ताहीन बनाये बने है। जॉच किये जाने पर सच्चाई सामने आ जायेगी।
जिसकी एक उच्च स्तरीय जाँच का कराकर नगर के विकास के लिए आये धन का दुरुपयोग रोका जाए
वही सूत्र बताते है कि नगर में जो भी विकास कार्य होता है वह अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल के मनपसन्द ठेकेदारों के द्वारा ही कराया जाता है जिसका खासा हिस्सा अध्यक्ष के पास जाता है ।