Share this
प्राची निगम को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियो ने किया सम्मानित
( युगाधार समाचार )
सीतापुर-यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में कक्षा दस में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्राची निगम को बधाइयां देने वाले तथा सम्मानित करने वालों का तांता लगा हुआ है।रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमन सिंह चौहान, जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा ने प्राची के निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
युवा मोर्चा पदाधिकारीयो ने कहा कि बेटी आगे बढ़ेगी तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा। बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनेकों योजनाएं चला रहे है। जिससे बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।