Share this
मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर प्रधान द्वारा किया जा रहा सरकारी धन की लूट
👉खेल मैदान, पंचायत भवन,व अमृत सरोवर में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी
👉विकास खण्ड परसेंडी की ग्रामपंचायत चाँदपुर का है मामला
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-एक तरफ जहां योगी सरकार भृष्टाचार पर जीरो टारलेस की बात करती हैं वही सीतापुर की तहसील लहरपुर की विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत चांदपुर में प्रधान किरन देवी व उनके पति चेतराम द्वारा मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार केस 1- ग्राम पंचायत चांदपुर के प्राथमिक विद्यालय हिलालपुर में मनरेगा द्वारा खेल मैदान बनकर तैयार हो गया है जिसके मटेरियल का दिनांक 15 मार्च 24 को कुल 2783183 रुपये का भुगतान भी हो चुका है।उसके बाद भी उसी कार्य पर फर्जी लेबरी निकालने के लिए दिनांक 11/12/24 को व 12/12/24 को 10-10 लेबरों की ऑनलाइन हाजिरी एमएमएस पोर्टल पर दर्ज की गई है।जिसमे सभी लेबर फर्जी लगाए गए हैं। जबकि मीडिया टीम की पड़ताल में मौक़े पर कोई भी लेबर काम करते हुए नही मिला।और नही वर्तमान में कोई भी काम संचालित हो रहा है।ऑनलाइन हाजिरी में एक मजदूर अनुज कुमार जिसकी डिमांड लगी है वह नगरपालिका खैराबाद में संविदा कर्मी के रूप में काम करता है।और दूसरे लेबर संतराम जोकि पूरा दिन ब्लॉक में बने रहते हैं उनकी भी फर्जी हाजिरी प्रधान द्वारा लगाई गई है।
केस 2-ग्राम पंचायत के ग्राम जानीपुर में वीर छत्रपति शिवाजी अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा था।जिसमे 16 लेबरों की फर्जी ऑनलाइन हाजिरी एमएमएस पोर्टल पर दिनांक 11/12/24 को व 12/11/24 को लगाई गई।जिसमें मीडिया टीम के निरीक्षण में मौके पर एक भी लेबर काम करते हुए नही मिला।
केस-3-ग्राम पंचायत चांदपुर में ही मनरेगा द्वारा बन रहे पंचायत भवन में दिनांक 11/12/24 को व 12/11/24 को 10-10 लेबरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई है, जबकि मीडिया टीम की पड़ताल में मौके पर केवल 3 लेबर काम करते हुए मिले, वह भी लेबर ग्राम पंचायत के निवासी नही थे,ठेकेदार द्वारा भेजे गए लेबर थे।पंचायत भवन के निर्माण कार्य मे लग रही सामग्री व ईंटा मानक विहीन व पीला व तरावा थी।पीला ईंट व घटिया सामग्री से बन रहे पंचायत भवन की लाइफ क्या होगी यह भी सवाल उठता है।ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा संचालित सभी कार्यों में प्रधान द्वारा लगातार फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है।
जिससे यह साफ-साफ प्रतीत होता है कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में किस तरह से जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग करने के लिए फर्जी हाजिरी लगाई जा रही हैं। ग्रामीण हिलालपुर के ग्रामीण रामकिशुन व भगौती,दम्मा महेश राजपूत आदि ने बताया कि खेल मैदान में वर्तमान में कोई भी कार्य नही हो रहा है।
———————
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी परसेंडी धनन्जय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान, सचिव को नोटिस जारी करके स्पस्टीकरण मांगा गया है,उचित कार्यवाही की जाएगी।