Share this
किसान पाठशाला के सातवें संस्करण का शुभारम्भ 27 मई से
👉जनपद के कुल 1599 गांवों में आयोजित होंगी किसान पाठशालाएं।
👉 कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं अन्य अनुषांगिक विभागों के प्रतिनिधि सिखायेंगे आधुनिक खेती के गुर
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -द मिलियन फार्मर्स स्कूल कार्यक्रम का सातवां संस्करण 27 मई से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम अंतर्गत खरीफ सत्र की किसान पाठशालाओं का आयोजन 27 मई से 8 जून की अवधि में किया जायेगा। किसान पाठशालाओं में किसानों को जनपद की प्रमुख खरीफ फसलों की उत्पादन तकनीकी से अवगत कराया जायेगा। गत वर्ष की भांति इस बार भी सभी किसान पाठशालाओं में कृषि के साथ ही पशुपालन, उद्यान, गन्ना एवं अन्य अनुषांगिक विभागों के प्रतिनिधि अपने विभाग द्वारा चलायी जा रही प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेंगें।
उप कृषि निदेशक, सीतापुर द्वारा बताया गया कि किसाना पाठशालाओं की सफलता को देखते हुये शासन के निर्देशानुसार सातवीं बार किसान पाठशालाओं का आयोजन कराया जा रहा है।
हमारा प्रयास है कि किसानों को आधुनिक कृषि में हो रहे बदलावों के बारे में पता चलता रहे, इस बार कि किसान पाठशालाओं के पाठ्यक्रम में खरीफ की प्रमुख फसलों की खेती के साथ ही श्रीअन्न, प्राकृतिक/जैविक खेती, कृषक उत्पादक संगठन जैसे नवीनतम विषयों को सम्मिलित किया गया है। जनपद में दलहन एवं तिलहन का क्षेत्राच्छादन बढ़ाने का प्रयास भी किसान पाठशाआलों के माध्यम से किया जायेगा। जनपद के समस्त कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि आयोजित किसान पाठशालाओं में अपनी ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कृषि एवं सहयोगी विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी/लाभ प्राप्त करें।