
Share this
चुनाव जीती तो दूंगी साफ सुथरा शहर और नगर पालिका मे स्वच्छ प्रसासन -नेहा अवस्थी
(युगाधार समाचार )
सीतापुर – आज नगर की जो स्थित है आप लोग देख ही रहे है पूरे शहर को कूड़े का ढेर बना दिया गया है, न साफ पानी पीने को मिल रहा है और न ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था हल्की बारिश से ही नालिया चोक हो जाती है और लोंगो के घरो मे पानी भर जाता है!
वादा करते है कि यदि हम चुनाव जीते तो एक साफ सुथरा नगर आपको मिलेगा इसके साथ साथ नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों की कार्य के प्रति जवाब देही भी तय की जायेगी!
यह बात भारतीय जनता पार्टी प्रत्यासी नेहा अवस्थी ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ नगर भर्मण के दौरान मतदान करने की अपील करते हुए कही!
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र की साफ-सफाई कूड़े का सही तरीके से निस्तारण का व्यापक प्रबंध किया जाएगा जनता कि समस्या और उसके समाधान के लिए हर वार्ड मे केम्प लगाया जाएगा, दाखिल खारिज की समस्या का तत्काल समाधान कराया जाएगा
वही नेहा अवस्थी के जनसंपर्क के दौरान भारी रुझान उनकी तरफ देखा गया लोगों ने नेहा अवस्थी का बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही तथा कहा कि हम लोगों की भी इच्छा है कि कोई अच्छा प्रत्याशी ईमानदार प्रत्याशी हम लोगों के बीच आए जो आज हमारे बीच नेहा अवस्थी आई हैं,अगर इनको हम लोग नगर पालिका सीतापुर की कुर्सी देते है तो निश्चित नगर का चहुमुखी विकास होगा!