
Share this
भुइयां ताली खैराबाद कर्तिक मेले का पालिकाध्यक्ष बेबी गुप्ता ने किया शुभारंभ
(युगाधार समाचार )
👉महंत बजरंग मुनी व अभिषेक गुप्ता बबलू रहे मौजूद रहे
सीतापुर- खैराबाद में मौजूद ऐतिहासिक तीर्थ भुइयां ताली कार्तिक मेले का शुभारंभ खैराबाद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष बेबी गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू व उदासीन संगत के महंत बजरंग मुनि ने मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया।
इस बीच जय श्रीराम के उदघोष से पूरा मेला परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर उदासीन संगत के महंत बजरंग मुनि ने कहा कि यह तीर्थ अपने-आप में ऐतिहासिक विरासत समेटे हुए हैं। इस तीर्थ के जीर्णांद्वार में क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं का योगदान रहा है।
तीर्थ पूरे क्षेत्र में धर्म ध्वजा फहरा रहा है। इस मौके पर महंत बजरंग मुनि ने पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता व अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता तथा मेले में आए श्रद्धालुओं को आशिर्वाद प्रदान किया।
अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि पूरे खैराबाद क्षेत्र में तेजी से विकास किया जाएगा। महंत जी की अगुवाई में इस तीर्थ का सुंदरीकरण किया गया है। महंत जी के प्रयासों से इस तीर्थ की सूरत बदल गई और यह तीर्थ दिव्य व भव्य रूप ले रहा है। अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि मेले में किसी को भी कोई तकलीफ नही होगी। पालिका व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरा सहयोग करेगी।
इस मौके पर मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने तीर्थ में डुबकी जगाई और गौरी माता मंदिर में दर्शन व पूजन किए। सुरक्षा के लिहाज से खैराबाद थाने का पुलिस बल मेले में तैनात था।