
Share this
हैप्पी रिवर कम्युनिटी के द्वारा जल संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का हुवा आयोजन
(युगाधार समाचार)
सीतापुर- केशव ग्रीन सिटी, सीतापुर में मुकेश अग्रवाल के कार्यालय में हैप्पी रिवर कम्युनिटी के द्वारा जल संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
अग्रवाल समिति सीतापुर के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयी ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली में अपने कार्यक्रम करने के उपरांत सीतापुर आयी कार रैली का, मुकेश अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अचिन मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया |
हैप्पी रिवर कम्युनिटी के फाउंडर अंबरीश सिंह जल संरक्षण तथा नदियों को दूषित होने से बचाने हेतु विषय पर विस्तार से चर्चा की |इस अवसर पर अभिराज अर्चना श्रीवास्तव, मनीष मधुरिका पाण्डेय, उर्मिला राजवंशी, ममता डोडेजा,सर्वेश निषाद, सर्वेश श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, पूजा बाजपेई, आर्यमा पाण्डेय, निधि वर्मा, आदि वालंटियर्स मौजूद रहे तथा अग्रवाल सभा के
अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,महामंत्री अंकित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, संरक्षक प्रेमचन्द्र अग्रवाल, जय प्रकाश भरतिया, प्रहलाद राय अग्रवाल, रमापति अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, एवम् मंजू मुरारका, मिथिला सर्राफ, साधना अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, आकाश बजरंगी, अरविन्द जिन्दल, अशोक अग्रवाल, संदीप भरतिया, वैभव अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (गोलू), प्रतीक गोयल, केवलराम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंजनी लाठ, शिवमोहन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बंसत गोयल, अभिषेक जिंदल, विजय बंसल, रचित एरन, सुनील अग्रवालआदि ने बढ़ चढ़ कर भागेदारी की |