Share this
ग्राम विकास अधिकारी का और एक कारनामा मिट्टी पटाई के नाम पर निकाल लिए लाखों रुपए
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-कहते है कि जब किसी सरकारी जुम्मेदार कर्मचारी को अवैध कमाई की आदत लग जाती है तो वो नित्य नए कारनामो को अंजाम देता रहता है ।ताजा मामला है विकास खण्ड बिसवा में तैनात बहुचर्चित ग्राम विकास अधिकारी की जिसके पूर्व में नल रिबोर व बिना ग्राम प्रधान की जानकारी के सरकारी धन निकलने का मामला प्रकाश में आया था जिसके ग्राम प्रधानों ने लिखित शिकायत किया था ।
जानकारी विकास खंड बिसवा की ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आर आर सेंटर बनाया गया है।जहां पर मिट्टी सरकारी जमीन खोद कर डाली गई है। जब की मिट्टी पटाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई है।
आर आर सेंटर मिट्टी पटाई का पैसा सत्र 2024-25 में नित्य ट्रेडर्स ,दीपक वर्मा, गोल्डन ब्रिक के नाम पर मिट्टी पटाई का पैसा लगभग 211372 रुपये व मजदूरी के नाम पर लगभग 64910 रुपये का भुगतान निकाला गया है। वही मजदूरी का भुगतान सगे संबंधियों पर भी निकल गया है। जिससे स्पष्ट होता है की मिट्टी पटाई में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। आखिर मिट्टी कहां से उठाई गई है किसकी परमिशन ली गई है जो एक बड़ा सवाल बना हुआ है। सूत्र यह भी बताते हैं की मिट्टी पटाई के नाम पर निकाली गई धनराशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और सरकारी जमीन खोदने का कार्य किया गया है। अब देखना यह है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना में भी भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही होती है या फिर यूं ही भ्रष्टाचार फलता फूलता रहेगा। या फिर विकासखंड पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए रहेंगे और भ्रष्टाचार होता रहेगा।