Share this
सरना शर्मा बने जिला बढ़ई महासभा के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-अखिल भारतीय बढई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने – सरना शर्मा उर्फ राहुल शर्मा (पुत्र श्री राजकरन शर्मा, ग्राम गोवर्धनपुर, मानपुर, ब्लॉक बिसवां सीतापुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। सरना शर्मा को उनके संगठनात्मक समर्पण और समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए जिला सीतापुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी। वही सरना शर्मा से अपेक्षा की गई है कि वे एक महीने के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। सरना शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने से समाज के लोगों ने हर्ष जताया है।