Share this
इंडिया मार्का नल मरम्मत और मिट्टी पटान के कच्चे कार्य के नाम पर हुआ बंदरबांट
(विकास खण्ड मिश्रिख की ग्रामपंचायत कुतुबनगर का मामला)
(युगाधार समाचार)।
सीतापुर-मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में ग्राम प्रधान
और ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत के चलते इण्डिया मार्क-2 नल मरम्मत के नाम पर फर्जी विल लगाकर लाखो रुपयों की सरकारी धनराशि आहरित करके आपस में बन्दर बांट कर हजम करने का चौंकाने वाला मामला सामने ही नहीं आ रहा है बल्कि जन चर्चाओं का विषय भी बन गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि मिश्रित ब्लाक की कुतुबनगर में सरकारी हैंड पम्प मरम्मत और रिबोर के नाम पर 16 सितम्बर 023 को मरम्मत के नाम पर राहुल ट्रेडर्स के खाते में 10 हजार 400 रुपए, दूसरा भुगतान इसी दिन राहुल ट्रेडर्स के खाते में 38 हजार 100 रुपए, तीसरा भुगतान इसी खाते में 29 हजार 500 रुपए, चौथी बार राहुल ट्रेडर्स के खाते में 95 हजार 500 रुपए का नल मरम्मत के नाम पर भुगतान किया गया है।
मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत में कच्चा मिट्टी पठान का कार्य भी कराया गया है जिसका भी भुगतान राहुल ट्रेडर्स के खाते में 29 हजार 500 रुपए का किया गया हैं जब कि कोई सामग्री नही खरीदी गई है।
इस ग्राम सभा के विकास कार्यों में हुवे जमकर गड़बड़ घोटाले के तरफ जिला प्रशासन को गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।