Share this
किसान भाई, 10 जनवरी 2025 तक अवश्य करवा लें फार्मर रजिस्ट्री का कार्य
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-पी0एम0 किसान योजना की 19वीं किस्त पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 4 माह में एक बार मिलने वाली किसान सम्मान निधि के लिये फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य किया गया है, किन्त किसानों की उदासीनता के चलते जनपद के 657309 किसानों के सापेक्ष अभी तक मात्र 77000 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी गयी है। बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा कृषि डिजिटल मिशन के तहत एग्रीस्टैक परियोजना चलाई जा रही है जिसके अन्र्तगत सेटेलाइट के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के जियो-रिफरेन्स नक्शे तैयार कर खरीफ, रबी और जायद फसलों का डिजटल क्राप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) का कार्य सफलतापूर्वक कराया जा रहा है। परियोजना के दूसरे चरण में किसानों के लैण्ड रिकार्ड को आधार से मैप करने की कार्यवाही फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से कराया जानी है। फार्मर रजिस्ट्री के उपरान्त किसानों को किसान आई0डी0 और किसान कार्ड के रूप में यूनिक पहचान दी जायेगी, यही किसान कार्ड किसानों की डिजिटल पहचान होगी, जिससे किसानों द्वारा बेची गयी फसलों की रियल टाइम सूचना के साथ ही उनके भूमि सम्बन्धी विवरण का कम्प्यूटर के एक क्लिक पर प्रमाणित किया जा सकेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों की फार्मर आई0डी0 जनरेट होने के उपरान्त उन्हें योजनाओं से जोड़ना अत्यन्त सरल हो जायेगा जिससे सभी किसानों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाया जा सकेगा।
शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक जनपद के सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु जनपद प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है इसके लिए सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है साथ ही सभी जन सुविधा केन्द्र को सुबह 07 बजे से रात 10 बजे तक खोलकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी जा रही है। उन्होने किसानों से अपील की कि सभी किसान भाई 10 जनवरी से पूर्व अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र पर खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नं0 के साथ पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री में अपना पंजीकरण करा लें जिससे किसान सम्मान निधि की किस्तें नियमित रूप से मिलती रहें। जन सुविधा केन्द्र के अतिरिक्त किसान भाई स्वयं से फार्म रजिस्ट्री की साइट https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ से या फार्मर रजिस्ट्री की “farmer sahayak UP” ऐप डाउनलोड कर अन्य लोगों का भी फार्मर आई0डी0 स्वयं अथवा पंचायत सहायक की मदद से जनरेट कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिये किसी जन सेवा केन्द्र, राजस्व विभाग या कृषि विभाग के कार्मिक से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।