Share this
ग्राम पंचायत नेवदिया में सरकारी धन का जमकर हो रहा बंदर बांट
(युगाधार समाचार)
सीतापुर – मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायतो में मनरेगा से कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को आपस में बंदर बांट करने के मांमले थमने का नाम नही ले रहे है । जिम्मेदार अधिकारी इस पर लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे है । सूत्रों की माने तो ब्लाक मिश्रित की ग्राम पंचायत नेवदिया में कागजों पर कच्चा पटान दिखाकर मजदूरी के नाम पर जम कर सरकारी धन का बंदर बांट हो रहा है । ग्राम पंचायत नादिया में राजेश के मकान से हजारी के मकान तक सरवरित मार्ग मैटेरियल 5000 लेबर 74000 , ललिता के खेत से मुन्नीलाल के खेत तक सर्वरित मार्ग मैटेरियल 9000 लेबर 1, 49000 रुपए , लालतू के खेत से महेंद्र के खेत तक सरवरित मार्ग मैटेरियल 7000 लेबर 85000 रुपए , पेंटेड रोड से जयराम के बाग तक सरवरित मार्ग मैटेरियल 5000 लेबर 2 , 78000 शिवराम के खेत से बैजू के खेत तक चक मार्ग मैटीरेयल 11000 लेबर 1,98000 रुपए विपिन के खेत से नीरज के खेत तक चक मार्ग निर्माण कार्य मैटेरियल 11000 लेबर 2 लाख 19 हजार , महेश के खेत से अजीत के खेत तक चक मार्ग निर्माण मैटेरियल 5 हजार लेबर 1 लाख 43 हजार , राम-लखन के मकान से नीलकंठ के मकान तक सरवरित मार्ग लेबर 1 लाख 6 हजार रुपए । इस तरह से ग्राम पंचायत नेवदिया में कच्चे पटान कार्य में मजदूरी के नाम पर जमकर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है । लेकिन ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी जांच और कार्यवाही करना मुनासिब नही समझ रहे है ।