Share this
मेरी पंचायत मेरा अधिकार , जन सेवाए आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(युगाधार समाचार)
सीतापुर -विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत पनाहनगर के पंचायत भवन में आज ग्राम प्रधान ज्ञानेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मेरी पंचायत मेरा अधिकार , जन सेवाए आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार , क्षेत्रीय लेखपाल सतेन्द्र कुमार , सहायका कमलादेवी , आंगनबाड़ी रुची देवी , केयर टेकर शर्वेश्वरी ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । इस मौके पर किसान सम्मन निधि न प्राप्त होने सहित राशन कार्ड वृद्धावस्था पेंशन , दिव्यांग आवास , नाली , खड़ंजा आदि की मौखिक शिकायतें आई । जिनका मौके पर समांधान किया गया । आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या है । तो वह मुझको मौखिक अथवा लिखित रूप से अवगत कराए तत्काल प्रभाव से समस्या का समांधान किया जाएगा ।