Share this
संविधान गौरव दिवस के रुप में नगर मण्डल की बैठक का आयोजन
(युगाधार समाचार)
सीतापुर- ब्लॉक परिसर मिश्रिख़ में संविधान गौरव दिवस के रुप में नगर मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय उपस्थित रहे पांडेय कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक विचार थे उन्होंने देश को संविधान की माला में पिरोया और भारतीय जनता पार्टी उनके आदर्शो को मानकर देश को प्रगति के पथ पर ले जा रही है निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भास्कर जी ने कहा बाबा साहब संवैधानिक मूल्यों के प्रति देश के नागरिको में जागरूकता लाने का कार्य किया मण्डल अध्यक्ष देवेश पाण्डेय बने बताया कि संविधान गौरव दिवस को भाजपा बूथ बूथ ले जाएगी और पार्टी द्वारा इस अवसर पर होने वाली प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी इस अवसर पर अंकित शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,आलोक सिंह ,संदीप राजवंशी ,डॉक्टर सागर , आलोक मिश्रा ,अभिषेक शुक्ला , सोनू सागर ,लवकुश , अभिनव , ऋषिकेश गुप्ता ,अनुराग तिवारी सहित भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन पीयूष बिहारी जी के द्वारा किया गया