
Share this
मेरा हर कार्यकर्ता मेरे लिए भगवान के समान है और कार्यकर्ता की समस्याओं का समाधान करना हमारी पूजा -महेन्द्र सिंह यादव
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-मेरा हर कार्यकर्ता मेरे लिए भगवान के समान है और अपने कार्यकर्ता की समस्याओं का समाधान करना हमारी पूजा है ।
यह बात बिसवा से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव प्रत्येक बुधवार की तरह अपने बिसवा जनसंपर्क कार्यालय पर क्षेत्र से आए हुए लोगों से व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं हेतु संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि बिसवा के लोंगो से हमारा कोई दल का रिश्ता नही है मेरा तो इन लोंगो से दिल का रिश्ता है ,हम जब अपनी जनता व कार्यकर्ताओं के बीच होता हूं तो मुझे दुगनी शक्ति मिलती है जिससे हम इन लोंगो की सेवा में रह पाता हूँ।
गौरतलब है कि बिसवा से पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव भले ही आज किसी पद पर न हो बाउजूद इसके प्रत्येक बुधवार को अपने जन सम्पर्क कार्यालय पर समय से बैठकर आने वाली जनता व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते है और तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए कहते है ,इसका प्रमाण है उनके कार्यालय पर लोगो का अपार जन समूह का होना ।
इसके साथ साथ वो हर कार्यकर्ता के सुख-दुःख में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपनत्व का अहसास दिलाते है ।जिसकी चर्चा पूरे विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण जनपद में देखी जा सकती है ।