Share this
बूथ शक्तिकरण कार्यक्रम के तहत विधानसभा कार्यशाला बैठक सम्पन्न
(युगाधार समाचार )
सीतापुर–भारतीय जनता पार्टी की बूथ शक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आज विधानसभा कार्यशाला की बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद की 7 विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न कराया जा चुका है। इस बैठक के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने और उसे सीएम और पीएम योगी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करना है। उपरोक्त कार्यशाला के तहत सभी शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी व बूथ के जो कार्यकर्ता हैं उनको बूथ मजबूत करने हेतु पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों को सुदृढ़ करने हेतु उपरोक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 7 विधानसभाओं की कार्यशाला आज की है औऱ शेष 2 विधानसभाओं की कार्यशाला कल संपन्न होगी
इन कार्यशाला ओं के माध्यम से बूथों के शक्तिकरण का अभियान बूथ स्तर पर चलाया जाएगा और प्रत्येक मंडल में प्रत्येक बूथ को सुदृढ़ एवं मजबूत करने के लिए मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हमारे शक्ति केंद्र केंद्रों के प्रभारी संयोजक एवं शक्ति केंद्र विस्तारक मंडल में आने वाले बूथों पर प्रवास करके बूथ को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।
यह अभियान 25 मार्च तक चलेगा जिसके तहत एक बार हम सब लोग अपनी बुध की समिति व पन्ना समिति को और अधिक मजबूत करेंगे।
इस मौके पर जनपद की सातों विधानसभाओं में जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह चौहान, राजेश शुक्ला, रमेश भार्गव दीपू, जिला उपाध्यक्ष नैमिष रतन तिवारी, नीरज वर्मा झल्लर, संजय मिश्रा, करुणा शंकर, सुधाकर शुक्ला, जिला मंत्री जया सिंह, जिला मंत्री उदित बाजपेई भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।