
Share this
हमारी तमन्ना है कि जिले कि नंबर एक बने नगर पंचायत तम्बोर -झब्बन वेग
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -हमने हमेशा अपने नगर वासियो कि हर जरूरतों का ख्याल रखा है और हमेशा उनके सुख दुख मे बराबर का हिस्सेदार होता हूँ, यही कारण जनता ने मुझे व मेरी पत्नी को अपना प्यार व आशीर्वाद देखर नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाया और मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया, मेरी तमन्ना है कि जिले मे नंबर एक की हमारी नगर पंचायत बने!
यह बात युगाधार समाचार पत्र के बात करते हुए नगर पंचायत तम्बोर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष झब्बन बेग ने कही!
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल मे नगर मे साफ सुथरी सड़को का निर्माण कराया गया, तथा शुद्ध पेयजल व जल निकासी की बेहतर व्यवस्था की गई!हमने दाखिल ख़ारिज की आसान व्यवस्था की है
उन्होंने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद व प्यार पाने के लिए पुनः अध्यक्ष पद हेतु मैदान मे हूँ तथा सभी मतदाता भाई बहनों से आशीर्वाद मांग रहा हूँ, जिससे पुनः अपनी जनता की सेवा कर सकू!