
Share this
सपा नेता शत्रुघन यादव की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि
(युगाधार समाचार )
सीतापुर_ समाजवादी पुरोधा डा० शत्रुघ्न सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास ग्राम न्योरिया बांक में मनाई गयी। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं समेत उनके परिजन मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा ने कहा कि बिसवां में समाजवादी पार्टी की नींव रखने का श्रेय स्वर्गीय डा० शत्रुघ्न सिंह यादव को जाता है। वह अपनी आखरी सांस तक समाजवाद के लिए लड़ते रहे। वह गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने जिंदगी भर गरीबों, मजदूरों और समाज के सबसे निचले तबके की आवाज उठाई है। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने स्वर्गीय डा० शत्रुघ्न सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा, रिजवान अहमद, महिला नेत्री आशुतोष सिंह यादव,