
Share this
सरकारी विद्यालय के गेट पर लगी राष्ट्र पिता महात्मा गांघी की प्रतिमा को हटाकर अपना अवैध कब्जा करना चाह रहे सत्ता से जुड़े लोग
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही कर उनसे सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा रही है ,वही जनपद सीतापुर के मुख्यालय नगर क्षेत्र स्थित सरकारी विद्यालय के गेट पर लगी राष्ट्र पिता महात्मा गांघी की प्रतिमा को हटाकर अपना अवैध कब्जा करना चाह रहे है जिसकी शिकायत विद्यालय में कार्यरत अध्यापक में जिलाधिकारी से की है ।
अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कि प्रार्थी मनीष कुमार पुत्र स्व० रामजी लाल नि० 663 गदियाना कोतवाली नगर सीतापुर का निवासी है। प्रार्थी वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर (प्रथम) निकट छोटा हनुमान मन्दिर सीतापुर में इन्चार्ज प्रधानाध्यापक (शिक्षामित्र) के पद पर कार्यरत है। विद्यालय भवन में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती तोड़ कर उस प्रतिमा को उस स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर लगाकर उक्त विद्यालय भवन की जगह को कामर्शियल रूप से कब्जा कर वहां पर दुकाने आदि के रूप में प्रयोग करने की नियत से कार्य किया जा रहा है तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को धीरे-धीरे क्षति पहुंचाकर उसका आस्तित्व समाप्त कर उक्त विद्यालय की भूमि हड़प लेना चाहते है। चूंकि उक्त भवन काफी मूल्यवान है प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की, शिकायत होने पर यह लोग निर्माण कार्य रोक देते है कुछ दिन बीत जाने पर पुनः कार्य चालू कर देते है। श्रीमान् जी उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर यदि यह भवन, भूमि विद्यालय की है तो विद्यालय को दिलाये जाने की कृपा करें, जिससे प्रा०वि० गाँधी नगर का आस्तित्व बना रहे। इसी भूखण्ड में विद्यालय का एक कुंआ बना है जिसके उपयोग से विद्यालय में पढ़ने वाले नवनिहाल अपनी प्यास बुझाते थे। परन्तु उस पर अवैध कब्जा कर कुऐ के आस्तित्व को समाप्त कर दिया गया है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर विद्यालय भवन पर अवैध कब्जा से मुक्त कराने की कृपा करें।
अब सवाल यह उठता है कि सीतापुर नगर मे ऐसा अवैध कब्जेदारी का दुस्साहस कौन कर सकता है किसी विपक्ष के व्यक्ति की तो इतनी हिम्मत नही है तो क्या सत्ता पक्ष के ही लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाकर उस बेसकीमती जगह पर अवैध कब्जा करना चहिते है।