
Share this
अपने ही देवर द्वारा बुरी नजर रखने व मारपीट करने से परेशान महिला ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत
👉हल्के के सिपाही भी नही सुनते है फरियाद
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-थाना मछरेहटा अंतर्गत ग्राम पँचायत राजेपरा के मजरा काशीपुर निवासी एक महिला अपने ही देवर जो हमेशा नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने व जान से मार देने की नियत से धार दार हथियार लेकर घर मे घुसने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के शिकायत संख्या gokul/e/2025/0040482 के माध्यम से की है ।
अपने भेजे गए प्रार्थना पत्र में उसने कहा है कि प्रार्थिनी रजनी पत्नी विनोद निवासी ग्राम-काशीपुर थाना-मछरेहटा तहसील-मिश्रिख जिला सीतापुर की है। प्रार्थिनी का सगा देवर वीरेन्द्र पुत्र राम सिंह व ऊषा देवी पत्नी वीरेन्द्र निवासी उपरोक्त है। जो कि शराबी व दबंग किस्म का व्यक्ति है। जो कि आये दिन अपनी पत्नी के बहकावे में आकर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति व पुत्री को मारता पीटता है तथा कहने पर ऐलानिया धमकी देता है कहता तुम्हारी लड़किया बहुत सुन्दर है तथा प्रार्थिनी की पुत्रियो को भी मारता पीटता है तथा बुरी नियत से छेड़खानी भी करता है। जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने थाना-मछरेहटा में की लेकिन पुलिस द्वारा विपक्षी से मिलीभगत करके पुलिस विपक्षी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही कर रही है। प्रार्थिनी का पति बाहर मजदूरी करता है जब वह घर आता है तो विपक्षी उसके सामने फांसी लगाने की धमकी देने लगता है जिस कारण प्रार्थिनी का पति विपक्षी को कुछ नही कह पाता है। घटना दिनांक-12.12.2024 को विपक्षी ने प्रार्थिनी का छप्पर भी गिरा दिया है तथा प्रार्थिनी को भाले से मारा जिससे प्रार्थिनी के हाथ की अंगुली मुड गयी है तथा प्रार्थिनी को काफी अन्दरूनी चोटे आयी है और प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की पुत्री जब शौच के लिए जाती है तो विपक्षी पीछे-पीछे जाता है तथा कहने पर गाली गलौज करता है विपक्षी काफी सरकस दबंग किस्म का व्यक्ति है और 21.04.2025 को प्रार्थिनी दवाई लेने जा रही थी। हाँथ में सूजन और पैर के घटने फूटे हुए हैं। और घर में फर्शा (धारदार हथियार)लेकर मारने आता है प्रार्थिनी के पास फर्शा वाला वीडिओ भी बनाया हुआ है। जिसे समय आने पर बतौर सबूत पेश करेगी तथा प्रार्थिनी को ऐलानिया धमकी देता है कि तुमको जान से मार डालेंगे पुलिस मेरा कुछ नही करेगी तुमको जो करना है जाकर करो। मेरी पहुँच ऊपर तक है।
अब देखना है कि महिला सम्मान की बात करने वाली योगी की पुलिस से उसे न्याय मिलता है या नही।