
Share this
हिंदी एटीट्यूड आप मेडिकल साइंसेज सफेदाबाद द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -समस्त ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को बाल ब्रह्मचारी संत तपसीदास जी महाराज के आश्रम गुड़ियापुर मजरे मितौरा (निकट बेलहरा, तालगांव, फतेहपुर, पैंतेपुर, मीरानगर) में हिंद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज सफेदाबाद की तरफ से एक निशुल्क आंखों के इलाज का कैंप लगाया जा रहा है अतः जो गरीब व्यक्ति अपना इलाज करने में सक्षम नहीं है वह 12 दिसंबर 2023 को बाबा जी के आश्रम पर प्रातः 10:00 बजे आकर निशुल्क जांच करवाकर लैंस प्रत्यारोपण करवा सकेंगे, बाबा के आश्रम से हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सफेदाबाद तक जाने और आने का कोई भी पैसा नहीं पड़ेगा। शुगर की जांच भी निःशुल्क होगी, अन्य बीमारियां जैसे की त्वचा रोग, महिला रोग, बच्चों के रोग, दंत चिकित्सा, मेडिकल स्पेशलिस्ट की जांच आदि आदि के डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे इन बीमारियों के इलाज के लिए संबंधित व्यक्ति को आधा पैसा देना होगा और आधा पैसा अस्पताल के द्वारा माफ कर दिया गया है।
जिन व्यक्तियों के पास मोदी की सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 5 लाख के निःशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता है उन्हें किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है अतः आप लोग इस कैंप में अवश्य आए और अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर निरोगी हों।