
Share this
समाज का हर वर्ग को मिल रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ- महेन्द्र सिंह यादव
( युगाधार समाचार )
सीतापुर – बिसवा से पूर्व विधायक महेंद्र_सिंह_यादव प्रत्येक हर बुधवार को जनता दरबार के अंतर्गत आज भी अपने जन सम्पर्क कार्यलय पर सीतापुर लोकसभा के विभिन्न विधानसभाओं से आये हुये लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया तथा वरिष्ट जनों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राजनीतिक विषयों पर चर्चा की!
इस दौरान उन्होंने केन्द्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज का हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है किसानों की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज गन्ने की क़ीमत बढ़ाये जाने से लाखों किसानो को लाभ हुवा है वहीं किसान सम्मान निधि भी बढ़ाये जाने पर विचार किया जा रहा है!
पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि हमारी कई पीढ़ी भगवान राम के मन्दिर के लिये तरश गईं हम लोग बहुत ही शोभाग्यशाली है कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मिला जिनकी इच्छा शक्ति के कारण आज हमारे राम लला अपने दिब्य व भब्य भवन मे विराजमाम होकर हम लोंगो को दर्शन दें रहे है!