Share this
11वां श्री राम कथा महोत्सव एवं विराट संत सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -84 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर स्थित ग्राम मुसौली में ओंमकारेश्वरनाथ शिव मंदिर पर 11 वहां श्री राम कथा महोत्सव एवं विराट संत सम्मेलन का भव्य शुभारंभ सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ। यह संत सम्मेलन 18 मई शनिवार तक चलेगा इस संत सम्मेलन में देश के जाने-माने धर्म प्रचारक संत,महंत पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे हैं।
इस वर्ष भी दूरदराज से अलग-अलग दिनों में लगभग 21 सनातन धर्मावलंबी भाग लेंगे, 84 कोसीय परिक्रमा समिति के सचिव संतोष दास खाकी, बनगंढ़ आश्रम,अमृतदास खाकी (सिरोही बरेली) महंत श्री देवी दास जी महाराज (ऑपरेशन बाबा) भिंड (मध्य प्रदेश),भयंकरानंद (राही धोधी) मोहनदास त्यागी (डगरहा धाम)(सीतापुर)सच्चिदानंद (ढींका), बैलनवा बाबा (सीतापुर),रमेशचंद (सीतापुर), मानसचारी बिराहिमपुर,(सीतापुर)रामकिशोर मिश्र मुसौली (सीतापुर),राजन त्रिवेदी(बेहटी),रामसेवक अनुरागी (सीतापुर), मानस पियूष (लखनऊ),निर्दोष शास्त्री – बाजनगर (सीतापुर),विपिन शास्त्री (लखनऊ)विजय कौशल शास्त्री-बिराहिमपुर (सीतापुर),ज्ञानी तोमर (मैगलगंज खीरी),अंबिका तिवारी,प्रीति शास्त्री,सरोजनी शास्त्री आदि सनातन धर्म प्रचारक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, कार्यक्रम समापन 18 मई दिन शनिवार को होना सुनिश्चित किया गया है मंच संचालन स्वामी स्वरूपानंद व कार्यक्रम का आयोजन बाबा निर्मलदास के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हो रहा है।