
Share this
बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया ईद- उल -फितर का त्यौहार
( युगाधार समाचार )
सीतापुर – संपूर्ण नगर में ईद -उल- फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया मुख्यालय स्थित ईदगाह पर शाही इमाम मौलाना कासमी ने ईद की नमाज अदा कराई इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष फरहत सनी वेग,सिटी मजिस्ट्रेट,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नमिंन्द्र अवस्थी, ईओ वैभव त्रिपाठी सहित अन्य समाजसेवी लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी वहीं लहरपुर ईदगाह पर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने लहरपुर की आवाम को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी!
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद लहरपुर के समस्त कर्मचारी मौजूद थे तथा पूर्व विधायक व सदस्य विधान परिषद जासमीर अंसारी ने भी लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई दी ईद का त्यौहार के दौरान शांत व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने अपने दलबल के साथ संयुक्त रूप से खैराबाद ईद का मेला मैदान लहरपुर ईदगाह लक्ष्य नगर नेवादा का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने व आपसी मेल मिलाप के साथ त्यौहार मनाने की अपील की!