
Share this
किसान सम्मान समारोह आयोजित कर किसानों को किया गया सम्मानित
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-कृषि भवन खैराबाद के परिसर में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खण्डों के किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न विभागों तथा जनपद के एफ0पी0ओ0 द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से विभागीय योजनाओं तथा कृषि तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 24.02.2025 को भागलपुर (बिहार) द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि जारी किए जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण कराया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के कुल 702815 किसानों को 140.56 करोड़ रु0 से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। योजना कि यह किश्त उन किसानों को भी मिलेगी जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है किन्तु योजना कि 20 वीं किश्त उन्हीं किसानों को भेजी जाएगी, जिनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा लिया जाएगा। सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर आधार कार्ड,खतौनी और मोबाईल नंबर के साथ जाकर फार्मर रजिस्ट्री जरूर करा लें जिससे योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो
कार्यक्रम में उपस्थित नगर विकास राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ऋषभ राठौर तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों तथा कृषि क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले किसानों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।निधि जारी किए जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण कराया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के कुल 702815 किसानों को 140.56 करोड़ रु0 से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। योजना कि यह किश्त उन किसानों को भी मिलेगी जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है किन्तु योजना कि 20 वीं किश्त उन्हीं किसानों को भेजी जाएगी, जिनके द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा लिया जाएगा। सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर आधार कार्ड,खतौनी और मोबाईल नंबर के साथ जाकर फार्मर रजिस्ट्री जरूर करा लें जिससे योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो
कार्यक्रम में उपस्थित नगर विकास राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ऋषभ राठौर तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों तथा कृषि क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले किसानों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।