
Share this
नगर क्षेत्र का निष्पक्ष तरीके से करूंगी चौमुखी विकास -नेहा अवस्थी
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -नगर निकाय चुनाव में विजयी हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद गणों को नगर के एक गेस्ट हाउस में पद एवं गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी सीतापुर सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव के द्वारा दिलाई गई!सर्व प्रथम अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई और बाद में नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सभासद गणों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई!
नव निर्वाचित अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहां आप सभी के अपार स्नेह प्यार और मेहनत, लगन से आज मुझे नगर पालिका परिषद सीतापुर के अध्यक्ष की कुर्सी पर आशीन होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है!नगर के चहुमुखी विकास में आप सब की सहभागिता एवं मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण विकास कराया जाना हमारी प्राथमिकता होंगी!किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा!
सभी के साथ एक सामान व्यवहार किया जायेगा!किसी के दबाव में या फिर गलत काम करने वाले पर कार्यवाही कराई जाएगी!
उन्होंने यह भी कहा की नगर के सभी निवासियों से हमारी अपील किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे हमें अवगत कराये!शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष एवं अतिथियों का नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी सीतापुर ने पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मान किया!इस अवसर पर भाजपा के तमाम पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक व शुभचिंतक मौजूद थे!