Share this
खैराबाद मे मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा सम्पन्न
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -“आजदी का अमृत महोत्सव” भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमे हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाण रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने एवं राष्ट्रीय भक्ति रस में डूब कर आनन्द लेने का स्वर्णम अवसर है।
इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद खैराबाद जनपद सीतापुर द्वारा श्रीमती बेबी अभिषेक गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैराबाद के नेतृत्व में किया गया जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों में किया गया जिसके अन्तर्गत वार्डों के प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुट्की भी अक्षत (चावल) प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू मैया द्वारा यह अवाहन किया गया कि. ‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा’ का उद्देश्य देश की स्वतंत्रता और प्रगति की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिये जन-जन के हृदय में चिर स्थापित प्रेम और राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम में प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, मनोज कुमार राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व बोर्ड के सदस्य विष्णु कुमार, हबीब, श्रीमती मुन्नी, यूसुफ खॉ, उमेश, श्रीमती शबेनाज, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो० मुर्सलीन, श्रीमती मोमिना, जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो० नसीम खाँ, मो० जावेद, सऊद अहमद, श्रीमती कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, राशदुन निशां श्रीमती शायरून निशां श्रीमती नासरा बानों, श्रीमती रोशन जहाँ, श्रीमती महरून निशां एवं दिलीप जोशी, सुनील मौर्या, नसीम खाँ, प्रभु चुन्ना, नदीम आलम, श्री प्रदीप कुमार, मो० रिजवान, संजय मेहरोत्रा, रोमिल गुप्ता, सुमेन्द्र मिश्रा (गोलू). राम कुमार शैलेन्द्र कुमार, धीरज कुमार यादव एवं नगर के सम्भ्रांत नागरिक एंव जन सामन्य के साथ नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।