Share this
दिव्यांगजन आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र हुए वितरित
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -विकास खण्ड खैराबाद के सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सीतापुर द्वारा निर्गत दिव्यांगजन आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र माननीय प्रमुख अजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किए गये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी एवं प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अनूप विश्वकर्मा, प्रधान दहेलिया श्रीरंग विनोद त्रिपाठी, प्रधान परसेहरा हसरत अली, प्रधान परसेहरा खुर्द रामनरेश, प्रधान मुलाहिमपुर विपिन कुमार, प्रधान जवाहरपुर श्रीमती मुत्री देवी के साथ-साथ अनेकों ग्रामवासी, विकास खण्ड खैराबाद के स०वि०अ० (पं०) संजय सिंह, स०वि०अ० (कृषि) दिनेश वर्मा, अवर अभियंता (लघु सिंचाई) हरपाल सिंह, सचिव ग्राम पंचायत संदीप यादव, जितेन्द्र शुक्ला, राजकुमार, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती संध्या त्रिपाठी, मो० हस्सान एवं विकास खण्ड के अन्य कर्मचारीगण भी मौके पर उपस्थित रहे।