
Share this
स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत ‘‘एक तारीख एक घंटा’’ कार्यक्रम के तहत दिलाई शपथ
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -शासन के निर्देशानुसार कार्यालय नगर पालिका परिषद खैराबाद में श्रीमती बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक आहूत कराई गई जिसमें ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत ‘‘एक तारीख एक घंटा’’ कार्यक्रम के तहत वृहद रूप से जन-सहभागिता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान कर महासफाई अभियान को सफल बनाये जाने हेतु विशष बैठक दिनांक 30.09.2023 को अपरान्ह 03ः00 बजे निकाय सभागार में आहूत की गयी है। जिसमें ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी।
‘‘एक तारीख एक घंटा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे श्रमदान हेतु अध्यक्ष, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, विश्नु कुमार, हबीब, युसुफ खां, उमेश, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो0 मुर्सलीन, जफरयाब बेग, शकील अहमद, श्री मो0 नसीम खां, हसीन, साबिर अली इत्यादि
सभादसगण निकाय के प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, मनोज कुमार राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व कर्मचारीगण के साथ-साथ नगर के जनप्रतिनिधियों एवं जन-सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनायी गयी।
सफाई के उपरोक्त एकत्रित कूड़े के सफल निस्तारण हेतु आवश्यक परिवहन की व्यवस्था तथा सफाई के उपरान्त किसी भी स्थान पर पुनः कूड़े को एकत्र न होने देने की व्यवस्था की रणनीती तथा सिंगल यूज प्लास्टिक व शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम के रूप में मनाये जाने की तैयारी की गयी।
श्रमदान के कार्यक्रम में विभिन्न स्टेक होल्डर्स-स्कूल/काॅलेज इत्यादि को सम्मिलित करते हुए प्रभारी फेरी के साथ-साथ स्कुल/काॅलेज की प्रांगण की भी साफ-सफाई की रणनीति बनाई गई।