
Share this
इंडियन रोटी बैंक में गरीबों को वितरण की खाद्य सामग्री
👉 शाहीद लालबाग पार्क में आयोजित किया खाद्य सामग्री वितरण समारोह
(युगाधार समाचार )
सीतापुर- इंडियन रोटी बैंक सीतापुर के द्वारा शनिवार को शहीद लालबाग पार्क में खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ” जनबाजार ” में मुख्य अतिथि के मुनेन्द्र अवस्थी रहे।
इस मौके प्रमुख अतिथि मुनींद्र अवस्थी ने कहा कि रोटी बैंक समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। निर्धन और बेसहारा लोगों को रोटी बैंक भोजन उपलब्ध करवा रही है। आज के समय में यह कार्य बड़ा परोपकार है। समाज के लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर करीब 1500 लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में इंडियन रोटी बैंक संस्थापक विक्रम पाण्डेय, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर विजय कान्त मिश्रा, राष्ट्रीय संरक्षक आशोक शुक्ला, राष्ट्रीय सदस्य पंकज शुक्ल, सीतापुर रोटी बैंक संरक्षक यतींद्र अवस्थी, अचिन मेहरोत्रा, जिला कोर्डिनेटर विशाल मेहरोत्रा, आशीष शुक्ला ने भी अपने विचार रखे।
आचिन मेहरोत्रा ने कहा कि सीतापुर में रोटी बैंक ने गरीबों की भूख मिटाने में अहम भूमिका निभाई है। वही सीतापुर जिला पूरे देश में एक मिसाल बना हुआ है।
जिस मंशा को लेकर रोटी बैंक की स्थापना की गई थी वह समझ में पूरी तरह से खरी उतरी है ।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को ऐसी संस्था में जरूर भागीदारी करनी चाहिए।
इस मौके पर नीरज पाण्डेय, अंजनी मिश्रा,आशीष मिश्रा,मुकेश सिंह,सौरभ मेहरोत्रा,गौरव मेहरोत्रा,शुभ वैश्य, विनित त्रिवेदी,महिला कोर्डिनेटर शगुफ्ता ज़हरा, तबस्सुम ज़हरा, सुनीता वर्मा,मीडिया प्रभारी कृति तिवारी,शुभी मेहरोत्रा,भावना वैश्य, चन्द्रावती, मेहरोत्रा,मालवीका मेहरोत्रा,प्रियंका मेहरोत्रा,राहुल त्रिवेदी,हर्ष टंडन, अभिषेक मिश्रा,विकाश गौड,प्रभाकर सिंह चौहान, अनुज सिंह चौहान,अभिषेक गुप्ता,राजीव मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे