Share this
हाजी जावेद अहमद ने गौशाला का फीता काट कर किया शुभारंभ
(युगाधार समाचार )
सीतापुर- नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित कानी हाउस के भवन में एक गौशाला की स्थापना की गई।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने गौशाला का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनिरूद पटेल सहित कई सभासद तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह गौशाला शुरू की गई है इस से नगर वासियों को आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी और पशुओं को भी आश्रय मिल जाए गा।
अधिशासी अधिकारी अनिरूद पटेल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा एक भव्य गौशाला शुरू करना प्रस्तावित है। जब तक उसकी व्यवस्था हो रही है तब तक इस गौशाला से आवारा पशुओं से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट, शायर अनवर बिसवानी,सभासद मोहम्मद शुएब कुरैशी ,रहमत अलीअंसारी, तथा समीर राईन, आशीष मिश्रा,रघुवंश अवस्थी, नीरज गौड़, जगदीश, निसार अहमद, मुजफ्फर अली आदि मौजूद थे