
Share this
स्वकर योजना अंतर्गत ग्रहकर व जलकर वसूली में ब्याज माफ किए जाने पर बनी सहमति
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -पालिका परिषद सीतापुर की बोर्ड बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रेम नगर के वरिष्ठ सभासद धीरज पाण्डेय सम्मिलित हुए,सर्वप्रथम एजेंडा के अनुसार गीला और सूखा कचरा कैसे सही तरीके से निस्तारित किया जाए उस पर चर्चा हुई, स्वकर योजना अंतर्गत ग्रहकर व जलकर वसूली में ब्याज माफ किए जाने पर सहमति बन गई, सभासदों की तरफ से गृह कर व जलकर पर ब्याज माफ करने का प्रस्ताव अध्यक्ष के समक्ष रखा गया जिसको उन्होंने स्वीकार किया और मार्च 2025 तक बिना ब्याज के गृह कर व जल कर जमा करने की अनुमति प्रदान करी,जिसके लिए हमने पूरे शहर की तरफ से अध्यक्ष का धन्यवाद प्रकट किया, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत सफाई इत्यादि विभिन्न कार्यों के बायलॉज बनाए जाने पर विचार किया गया जो की शासन द्वारा पहले से ही नियम बने हुए हैं उन्हीं को लागू करने की बात की गई, इसके अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदु अध्यक्ष की सहमति से सदन में रखकर उनको जनहित में लागू करने की बात की गई, हमने जनहित में वार्ड की जनता व शहर की जनता की सहूलियत के लिए जनता पर टैक्सों का अधिक बोझ ना पड़े और और उनकी गली और घरों के आसपास बढ़िया साफ सफाई रह सके, इन तमाम बिंदुओं पर अध्यक्ष का खुलकर समर्थन किया!
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर नेहा अवस्थी , उनके प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रथम श्रेणी वैभव त्रिपाठी , नगर पालिका परिषद के सम्मानित सभासदगण व नगर पालिका के तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण, उपस्थित रहें